Saturday, 5 June 2021

CORONA POEM - दूर

 जनम हुआ तो माँ के गर्भ से दूर हो गया II

चबाना सीखा तो स्तनपान से दूर हो गया  ll

चलना सीखा तो पिता की उंगली से दूर हो गया lI

तेरना सीखा तो नदी से दूर हो गया ll

सड़क को चुना तो गाँव से दूर हो गया ll

रोज़ी रोटी करने लगा तो जीने से दूर हो गया ll

परिवार बस ने लगा तो शौक से दूर हो गया ll

जीवन में हम दो अकेले हुए जब अपने दूर हो गए  ll

बिछड़ना नैसरगिक है तो ,
तो अब बिछदनेपर मन मलाल क्यूं हो गए ll
मलाल कर कlहे अंत अकेले क्यों सो गए ll

Paribhramin

No comments:

Post a Comment

ORANGE CARROT TEA CAKE